कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणजीत सिंह सुरजेवाला ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी के जीवन को दूभर कर दिया है। उनका कहना था कि नवंबर 2021 में होलसेल प्राइज़ इंडेक्स 14.23 प्रतिशत रहा, जो पिछले दस साल में सबसे ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि नए साल में दैनिक उपयोग का हर सामान महंगा हो गया है। नए साल पर रोजमर्रा की वस्तुएं स्टील, सीमेंट, बिजली, कपड़ों से लेकर जूते-चप्पल, एटीएम से पैसे निकालने, टोल टैक्स, हर चीज़ महंगी होने वाली है।