मेरठ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ, कानपुर और मेरठ समेत 9 रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी से हड़कंप मच गया। इन स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर हाई अलर्ट घोषित कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवंबर और छह दिसंबर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम पत्र में दिए गए हैं। संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चैकिंग करवाई जा रही है।