यूपी में होगी 52,000 आंगनवाड़ी पदों पर होगी बंपर भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (18:42 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 52,000 आंगनवाड़ी पदों पर बंपर भर्ती होगी। सरकार के बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में लगभग 52 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाली पद हैं और इन पर 2 महीने के अंदर भर्ती की जानी है। यूपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 1,89,836 पद हैं और इनमें से करीब 52 हजार पद खाली हैं।
 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट यानी 12वीं पास है। उम्मीदवारों को उस स्थान का निवासी होना चाहिए, जहां के लिए वे आवेदन कर रहे हैं। उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 
उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 4000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से 1500 रुपए माह की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 400 रुपए मोबाइल रिचार्ज के लिए भी हर महीने मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी