मिली जानकारी के अनुसार अनुसार कटरा बाजार निवासी मुस्तकीम अहमद राइन (55) की पत्नी मोमिना बेगम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उनकी बकरी आरोपियों के बरामदे पर चली गई। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस बीच बीजेपी चेयरमैन अशोक जायसवाल, पिंटू माली, कल्लू, राजेश, संदीप, प्रमोद, प्रदीप माली समेत करीब 10 से 15 लोग उनके घर पहुंचे और पति, बच्चों और उसे गालियां देने लगे।
विरोध करने पर पति और बच्चों के साथ उसकी भी लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। बुरी तरह पिटाई से पति अचेत हो गए। बेटा आफताब, सलमान और बेटी सीमा और शबनम को भी चोटें आईं। अचेत हो गए पति को लेकर सभी लोग महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल भागे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।