आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारी ने फेसबुक लाइव कर कैमरे के सामने खाया जहर

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (14:01 IST)
लखनऊ। व्यवसाय में हुए नुकसान और सरकार की टैक्स व्यवस्था से नाराज यूपी के एक व्यापारी कैमरे के सामने फेसबुक लाइव कर खुदकुशी कर ली। पत्नी ने व्यापारी को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक व्यापारी जहर खा चुका था। 
 
जानकारी के मुताबिक मूल रूप कासिमपुर खेड़ी गांव के ‍रहने वाले एवं वर्तमान में बागपत जिले के बड़ौत में रह रहे राजीव तोमर नामक व्यापारी ने फेसबुक लाइव कर जहर खा लिया। व्यापारी की बड़ौत में जूते की दुकान है। 
 
तोमर व्यापार में हुए नुकसान एवं सरकार की टैक्स व्यवस्था से त्रस्त होकर जहर खा लिया। इससे पहले की पत्नी उसे रोकने की कोशिश करती राजीव ने जहर खा लिया। निराशा में पत्नी ने भी बचा हुआ जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। 
 
फेसबुक लाइव में व्यापारी ने अन्य व्यापारियों से वीडियो वायरल करने की अपील भी की। फिलहाल व्यापारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताकि व्यापारी ने आसपास के दुकानदारों से काफी कर्ज ले रखा था और उसे कारोबार में नुकसान भी हुआ था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी