रामपुर में ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतरे, 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त

Webdunia
गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (09:31 IST)
फाइल फोटो

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के शहजादपुर क्षेत्र में दिल्ली-मुरादाबाद रेल खण्ड पर बुधवार रात एक ट्रेन के सात खाली डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात दिल्ली से यात्री गाड़ी के ग्यारह डिब्बे मरम्मत के लिए लखनऊ भेजे जा रहे थे। ट्रेन जब रामपुर के शाहजापुर इलाके के धमोरा चौकी के पास से गुजर रही थी तभी ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए।

हादसे में ट्रेन के गार्ड के घायल होने की सूचना है। हादसे के कारण करीब 200 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।

सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख