जहर या नशे के ओवरडोज से मौत के संकेत मिले : पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री के बेटे सागर गंगवार के 2 दोस्तों अनुज और सनी (दोनों वयस्क हैं) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी पुलिस (फरीदपुर) आशुतोष शिवम ने बताया कि पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि जहर या नशे के ओवरडोज से मौत के संकेत मिले हैं। आगे की जांच के लिए शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
शुरुआत में इसे अज्ञात मामला मानकर पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि बारादरी पुलिस ने 7 दिसंबर को ओम प्रकाश द्वारा दर्ज गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली थी। शव की पहचान के बाद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुज और सनी सागर को घसीटते हुए दिख रहे थे। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। घटना के बाद सागर के गांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लोगों ने सड़क जाम कर दी तथा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की।
टीवी कार्यक्रम 'क्राइम पेट्रोल' और 'माटी की बन्नो' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर सपना सिंह मंगलवार को मुंबई से लौटीं तो उन्होंने अपने बेटे को मृत पाया। अपने बेटे के शव को देखकर वे रो पड़ीं और न्याय की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या का मामला जोड़ा और भुता थाने में नई प्राथमिकी दर्ज की।(भाषा)