हादसे के दिन भी राजेंद्र अपने घर के पास ही बने एक अन्य घर में अवैध शराब बलर रहा था। तभी किसी जहरीली गैस से एक-एक करके राजेंद्र सिंह के साथ ही उसके दोनों बेटे और नौकर बेहोश हो गए। जब काफी देर तक जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो बाहर बैठी राजेंद्र सिंह की पत्नी फूलवती वहां पहुंची चारों को बेहोशी की हालत में देखा।
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार, किसी ज़हरीली गैस के फैलने से ही 4 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने वहां पानी का छिड़काव कराया और गैस के प्रभाव को कम किया। इसके बाद चारों लोगों को वहां से बाहर निकाला. तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।