Uttar Pradesh Police : अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस अब हिंदू पंचांग का सहारा लेने जा रही है। डीजीपी विजय कुमार ने हिंदू पंचाग के आधार पर चंद्रमा की गतिविधि के हिसाब से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है। साथ ही लोगों को भी इसी आधार पर सतर्क रहने की सलाह दी है।
डीजीपी ने सभी वरिष्ठ पुलिस अफसरों को एक सर्कुलर भेजकर कहा है कि वे चंद्रमा की 'कलाओं' के आधार पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करें। उन्होंने कहा कि चंद्रमा की कलाओं को जानने के लिए सबसे आसान तरीका हिंदू पंचांग है।
उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी यह जानना इसलिये जरूरी है ताकि उन्हें पता रहे कि अपराधी किस वक्त अपनी गतिविधियां करते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्णमासी के बाद की सप्तमी से लेकर अमावस्या के बाद की सप्तमी के बीच का समय अपराधियों के लिए बड़ा उपयुक्त है। इस अवधि में ही सबसे ज्यादा अपराध होते हैं।