Uttar Pradesh News : बुलडोजर बाबा के उत्तर प्रदेश में निअंकुश अफसरशाही के किस्से अक्सर सामने आते हैं। इसी कड़ी में बिजली विभाग के एक साहब की हिटलरशाही के किस्से लगातार सामने आ रहे हैं। सहारनपुर में बिजली विभाग के एक अधीक्षण अभियंता ने इतने नादिरशाही फरमान निकाले कि उनके स्टाफ ने ही उनके वीडियो वायरल करा दिए।
इन वीडियो में वह कभी जनप्रतिनिधियों के लिए भला-बुरा कहता नजर आ रहा है तो कहीं उन उपभोक्ताओं के घर में आग लगाने का हुक्म देता दिखाई पड़ रहा है, जिन्होंने बिजली के बिल जमा नहीं कराए हैं। फिलहाल जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
मामला सहारनपुर जिले के विद्युत वितरण मंडल का है, यहां पर अधीक्षण अभियंता 2 धीरज सिंह सोमवार को अपने जूनियर के साथ एक वर्चुअल मीटिंग ले रहे थे। मीटिंग के दौरान उन्होंने बकाया बिल वसूली की जानकारी देने के लिए बातचीत की, उनके जूनियर्स ने धीरज जायसवाल को बताया की कुछ घर हमेशा बंद मिलते हैं, ताला लगे घरों के रहने वाले दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे है,कहीं पर बिजली का कनेक्शन किसी अन्य के नाम पर है, ऐसे में बकाया वसूला नहीं कर पा रहे हैं। इस पर अधीक्षण अभियंता ने तपाक से जबाव देते हुए ताला लगे घरों में आग लगाने का फरमान सुना दिया।
विद्युत विभाग में जैसे ही यह वीडियो पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन ने इस वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी, जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर पावर एमडी ने सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता 2 धीरज जायसवाल को निलंबित कर दिया है।
सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता के निलंबित होते ही उनके दबे हुए वीडियो सामने आने लगे। इससे पहले भी धीरज अपने जूनियर को उल्टे-सीधे आदेश देते रहे हैं। इन वायरल वीडियो में निलंबित अधीक्षण अभियंता धीरज बिजली विभाग के अवर अभियंताओं से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि तुम कहां से पढ़कर आए हो, 16 का पहाड़ा सुनाओ। यदि कोई सिफारिश के लिए विधायक जी का फोन आए तो मत उठाओ। वहीं उपभोक्ताओं को सरकारी राहत खत्म करते हुए 1 किलोवाट के कनेक्शन को 2 किलोवाट कर दो।
बहरहाल बेतुके फरमानों के चलते धीरज जायसवाल को पश्चिमांचल विद्युत विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है। ऐसे लोग सरकार की मुहिम को पलीता लगाने की कोशिश करते हैं, सरकार हर घर में बिजली देने के लिए कल्याणकारी योजनाएं ला रही है, वहीं धीरज जायसवाल जैसे लोग उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं।