उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा है कि पीईटी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम/स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से 1 वर्ष तक मान्य होगा। परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल होने वाला ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा।