बंगाल 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम, 89.98 प्रतिशत विद्यार्थी पास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 मई 2024 (15:58 IST)
west bengal 12th board result : पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इसमें करीब 89.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अविक दास ने परीक्षा में टॉप किया। ALSO READ: Gujrat: दाहोद में छात्रा को गणित में मिले 200 में से 212 अंक, तस्वीरें वायरल
 
पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.98 प्रतिशत है।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में पूर्व मेदिनीपुर जिला 95.77 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों के साथ शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि इस साल कुल 7,55,324 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें करीब 56 प्रतिशत बालिकाएं थीं। पिछले साल बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत था।
 
इस साल 42.9 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक एवं 1.23 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। कुल 58 विद्यार्थियों ने शीर्ष दस रैंक में स्थान हासिल किया है जिनमें से 23 लड़कियां हैं। ALSO READ: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, रिद्धिमा शर्मा ने किया टॉप
 
मैकविलियम हायर सेंकेंडरी स्कूल के अविक दास ने 500 में 496 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी