मीडिया खबरों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब सूर्य देव पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 17 लड़कियों को प्रैक्टिकल परीक्षा दिलाने के लिए जीजीएस स्कूल में ले जाया गया। उन्हें वहां रातभर रुकना था। पीड़िताओं के परिजन की शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को नशीला पदार्थ पिलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया और बलात्कार करने की कोशिश की।
मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अनुसार, भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल के हस्तक्षेप के बाद एक परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। पुरकाजी पुलिस थाना के प्रभारी विनोद कुमार सिंह को इस मामले में कथित लापरवाही बरतने को लेकर लाइन हाजिर कर दिया गया।