उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

सोमवार, 2 अगस्त 2021 (13:27 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्कूल खोलने का फैसला लिया है। सरकारी आदेश के मुताबिक स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। 

इसके साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी 1 सितंबर से खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक स्कूल 50 प्रतिशत बच्चों के साथ खोले जाएंगे। अभी पूरे बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किए जाने के भी ‍योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं।
इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के नए सत्र को शुरू करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है और यूपी में हर दिन ढाई लाख से 3 लाख टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटीविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है।
 
उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अभी 30-34 मामले रोज आ रहे हैं, जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 17 लाख 8 हजार 476 हो गई है। राज्य में अभी 650 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी