इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूलों के नए सत्र को शुरू करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है और यूपी में हर दिन ढाई लाख से 3 लाख टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटीविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है।