5 साल की बच्ची पर wolf attack, बहराइच के 35 गांवों में भेड़िए का आतंक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (08:14 IST)
Bahraich wolf terror: उत्तरप्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक दिखाई दे रहा है। ये लगातार लोगों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। सोमवार को भी भेड़िए ने एक 5 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया। भेड़ियों के हमले में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 45 लोग जख्मी हो चुके हैं। ALSO READ: UP : बहराइच में भेड़िया बच्चों को बना रहा है अपना शिकार, 9 बच्चों समेत 10 की मौत, ढूंढने में जुटी वन विभाग की 25 टीमें
 
महसी के सीएचसी प्रभारी ने कहा कि सोमवार देर रात भेड़िये के हमले से 5 साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया। भेड़िये ने उसके गले पर हमला किया। हमले में बच्ची आंशिक रूप से घायल हुई।
 
बहराइच के 35 गांवों में भेड़ियों की दहशत दिखाई दे रही है। उनकी तलाश में ग्रामीण पिछले कई दिनों से रात रातभर गश्त कर रहे हैं। वन विभाग की 25 टीमें भी इन्हें पकड़ने का हरसंभव प्रयास कर रही है। महसी क्षेत्र में 12 टीमें लगाई गई हैं। सुरक्षा के लिए 2 कंपनी PAC जवानों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
 
वन विभाग की टीम ने अब तक यहां से 4 भेड़ियों को पकड़ा है। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों समेत तमाम प्रयासों के बाद भी 2 भेड़िये पकड़ से दूर है। इन्हें पकड़ने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी