पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से मजदूर की मौत, भाई घायल

शनिवार, 9 जनवरी 2021 (11:46 IST)
महोबा (यूपी)। जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में शुक्रवार की शाम एक पहाड़ की खदान में पत्थर गिरने से उसमें दब गए 1 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम पहरा गांव के डिगरा पहाड़ की पत्थर खदान में काम कर रहे 2 सगे मजदूर भाइयों के ऊपर भारी पत्थर गिर गया जिसके नीचे दबने से चुन्नीलाल (24) की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बड़ा भाई मातादीन (40) गंभीर रूप से घायल हो गया।
ALSO READ: तेज प्रताप बोले- सबसे पहले पीएम स्वयं लगवाएं कोरोना का टीका, देश में जाएगा अच्छा संदेश
पांडेय ने बताया कि कई मजदूर पहाड़ में विस्फोट के लिए मशीन से छेद (होल) कर रहे थे, तभी पहाड़ के ऊपरी हिस्से में चल रही जेसीबी मशीन की ठोकर से एक भारी पत्थर सरककर दोनों भाइयों के ऊपर गिर गया और वे दब गए थे।
पांडेय के अनुसार यह खदान एक पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के नाम आवंटित है। मृत मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल का इलाज चल रहा है। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी