मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग

शनिवार, 9 जनवरी 2021 (11:16 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने किसानों व केंद्र सरकार के बीच अब तक हुई वार्ता के बेनतीजा रहने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को स्वीकार करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करना चाहिए।
ALSO READ: हमले के एक माह बाद फिर बंगाल दौरे पर जेपी नड्डा, किसानों को लुभाने के लिए भाजपा का नया प्लान
बसपा नेता से शनिवार को ट्वीट किया कि काफी समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों व केंद्र सरकार के बीच वार्ता कल एक बार फिर से नाकाम रही, जो अतिचिंता की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र से पुनः अनुरोध है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को स्वीकार करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी