लखनऊ। कोरोना महामारी से जूझ रही प्रदेश की जनता की सुरक्षा में लगे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मजदूर दिवस के मौके पर ट्विटर के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि मेरे प्रवासी कामगार, श्रमिक बहनों-भाइयों, सृष्टि की सभी आपदाएं आपके धैर्य के समक्ष नतमस्तक हुई हैं। आज पुनः कोरोना वायरस की हार आपके धैर्य पर निर्भर है।
आप सभी से अपील है कि आप कतई विकल व व्यथित मत होइए। जहां हैं, वहीं रहिए। अतिशीघ्र आप सभी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी। विश्व का समस्त वैभव श्रमिकों व कामगारों के अकथनीय श्रम का सुफल है। विकास की प्रक्रिया में 'श्रमेव जयते' का उद्घोष करता 'मई दिवस' हमारे कामगार एवं श्रमिक वर्ग के सम्मान का दिवस है। आइए, इस अवसर पर हम सब स्वतःस्फूर्त भाव से अपने कामगारों व श्रमिकों के हितों के संरक्षण का संकल्प लें।
तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रमिक दिवस के मौके पर ट्विटर के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि इस साल कोरोनाकाल में एक अलग तरह का 'श्रमिक दिवस' है।
देश के कई राज्यों में मजदूर घरों से दूर बिना काम और पैसे के परेशान हैं, इस वजह से इस साल इस दिन किसी शुभकामना या बधाई देने का अवसर तो नहीं है, परंतु श्रमिक अपनों के पास घर सुरक्षित पहुच पाएं, ये कामना तो हम कर ही सकते हैं।