योगी सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, श्रावस्ती जिला हुआ कोरोना मुक्त

गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (11:57 IST)
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन और सफल निर्णयों से श्रावस्ती जिले ने कोरोना वायरस से मुक्ति पा ली है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना एक भी मामला जिले से सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं जो लोग कोरोना संक्रमित हुए थे अब वो भी उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। श्रावस्ती जिले के साथ-साथ कुछ अन्य जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस आना कम हो गए हैं।

कोरोना के मामलों का कम होना यह साफतौर पर दर्शाता है कि, योगी सरकार ने वैश्विक महामारी के इस दौर में कितना बढ़िया काम किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जिले की इस उपलब्धि को अन्य जनपदों के लिए प्रेरणादायक बताया है।

हालांकि, उन्होंने अभी भी जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि का श्रेय श्रावस्ती के जन प्रतिनिधियों, स्वास्थकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, निगरानी समितियों और स्थानीय प्रशासन को दिया। उन्होंने जनपद के लोगों से संयम बनाए रखने के लिए भी कहा।

जानकारी के लिए बता दें कि, अगले सप्ताह तक जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलने पर सीएम योगी श्रावस्ती जिले को पुरस्कृत करेंगे। गौरतलब है कि, सरकार के लगातार किए जा रहे प्रयासों की दूसरी लहर पर यूपी ने नियंत्रण पाया है। शहरी क्षेत्रों में 73441 और ग्रामीण अंचलों में स्थापित 60569 निगरानी समितियों के 4 लाख सदस्यों ने कोरोना की चेन तोड़ने में सरकार की मदद की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी