योगी के मंत्री का अनोखा बयान, टमाटर गमले में उगा लो नहीं तो...

अवनीश कुमार

रविवार, 23 जुलाई 2023 (09:54 IST)
Uttar Pradesh tomato news : उत्तर प्रदेश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष केंद्र की सरकार व प्रदेश में योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। तो योगी सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का एक अजीबोगरीब बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह टमाटर के बढ़े दामों को लेकर व महंगाई कम करने का तरीका समझाती भी नजर आ रही है।
 
उन्होंने कहा कि टमाटर महंगा है तो टमाटर गमले में उगाएं या फिर टमाटर जैसी महंगी चीजें न खाएं। आप नहीं खरीदेंगे तो क्या होगा? कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी।
 
टमाटर मंहगा है तो नीबू का करे उपयोग : राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में असई में महिलाएं पोषण वाटिका बनाकर उसमें सब्जी उगा लेतीं हैं। सभी यह कर सकते हैं। अब तो तीन चार गमले में ही काफी टमाटर उगाये जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि टमाटर महंगा है तो नीबू का उपयोग कर लें या फिर टमाटर खाना ही छोड़ दें। इससे वह खुद ब खुद सस्ते हो जायेंगे। जो चीज महंगी हो उसका त्याग कर दें। त्याग करने से खुद चीजें सस्ती हो जाती हैं। 
 
जनता देगी जवाब : राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अलग- अलग तरह की राय भी व्यक्त कर रहे हैं। तो वहीं विपक्षी राज्य मंत्री के इस बयान के बाद लोग योगी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। कह रहे हैं कि महंगाई कम नहीं कर सकते हैं तो लोगों को उटपटांग की सलाह सुना दे जनता समझदार है इस सलाह का जवाब जनता चुनाव में जनता दे देगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी