कई लोग सुबह गुनगुने पानी के साथ शहद या नींबू डालकर पीते हैं। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. वारालक्ष्मी ने बताया कि गुनगुने पानी में शहद मिलाकर सेवन नहीं करना चाहिए ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। डॉ. लक्ष्मी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए मोर्निंग ड्रिंक के फायदे भी बताएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी चीज़ का सेवन मौसम और पर्सनल हेल्थ के अनुसार करना चाहिए।
गुनगुने पानी में कभी न करें शहद मिक्स
डॉ. वारालक्ष्मी के अनुसार गुनगुने पानी में शहद कभी नहीं मिलाना चाहिए। गर्म पानी में शहद मिलने से उसकी मेडिसिनल क्वालिटी खत्म हो जाती है। साथ ही यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी है। गुनगुने पानी में शहद के सेवन से वज़न भी कम नहीं होता है।
गुनगुने पानी में नींबू डालने के नुकसान
डॉ. वारालक्ष्मी के अनुसार गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीना भी आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ज़रूरी नहीं यह ड्रिंक सबको सूट हो। नींबू के कारण एसिडिक रिएक्शन होता है जिससे आपको गैस या बर्निंग की समस्या हो सकती है। अगर इस ड्रिंक का सेवन करने के बाद आपको ये लक्षण दीखते हैं तो आपको 40 दिन के बाद इसका सेवन नहीं करना चाहिए।