उत्तराखंड में 30 जनवरी को होने वाले चुनाव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टरों की सेवा मांगी है।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रातुरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने 23 व 24 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है और आयोग निर्विघ्य चुनाव कराने के लिए ये तैयारियां कर रहा है।
राधा ने कहामौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुनर्मतदान की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी को अपनी महत्वपूर्ण रैलियां रद्द करनी पड़ी और भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव को स्थगित करने की मांग की है। (भाषा)