देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी कांग्रेस की पहली सूची में 70 में से 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। लेकिन इस सूची में हरीश रावत और हरकसिंह रावत का नाम नहीं है। पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही टिकट की आस लगाये उन चेहरों को झटका भी लगा है, जिनका नाम टिकट वालों की इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
2017 के चुनाव में 64.72 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें से 61.11 प्रतिशत पुरुष और 68.72 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था, यही नहीं कुमाऊं मंडल के पर्वतीय विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं उसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने महिला प्रत्याशियों को खास स्थान नहीं दिया है। हल्द्वानी से कांग्रेस की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश की मौत के बाद उनके पुत्र सुमित हृदयेश को पार्टी ने टिकट दिया है।