8 फरवरी प्रपोज डे : प्यार का इजहार करने के 7 तरीके...

"प्यासे हैं, होठों से कहना कितना है आसान जफर 
मुश्किल उस दम आती है जब आंखों से समझाना हो" 

 
 
किसी के प्रति आकर्षण या उसके प्रति प्यार का एहसास तो मीठा लगता है लेकिन उस एहसास को जता पाना उतना ही मुश्किल भी होता है। अकेले में, आईने के सामने या फ्रेंड्‍स के सामने तो काफी तैयारी कर लेते हैं आप, लेकिन जब वह सामने होते हैं तो जुबान साथ नहीं देती और दिल की बात दिल में ही रह जाती है। प्रपोज करते समय आप, ये..वो..मैं...तुम...से आगे जो नहीं बढ़ पाते। तो क्यों न प्रपोज करने का अंदाज ही कुछ ऐसा हो, कि वो ''ना'' न कह सके...जानिए 7 तरीके - 

वेबदुनिया पर पढ़ें