Computer table Vastu Tips: आजकल हर घर में कंप्यूटर आ गया है। उसे एक विशेष प्रकार की टेबल पर रखकर उसका उपयोग करते हैं। यह जानना जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार कंप्यूटर टेबल को किस दिशा में रखना चाहिए। भले ही आप ऑफिस का कार्य कर रहे हों, स्कूल या कॉलेज का या घर का कोई कार्य। आजकल तो यूट्यूब का काम भी होने लगा है। ऐसे में सही दिशा का चयन जरूरी है तभी तरक्की या स्थायित्व तय होगा।
कंप्यूटर टेबल की दिशा : आप अपनी टेबल कुर्सी इस तरह लगाएं कि आपकी पीठ दीवार की ओर हो। पीठ मुख्य द्वार, खिड़की या उत्तर-ईशान दिशा की ओर न हो। यानी आप दक्षिण की दीवार से टिककर बैठे और आपका मुख उत्तर में हो। यदि यह संभव न हो तो मुख पूर्व की ओर रख सकते हैं। यह भी संभव न हो तो वायव्य या पश्चिम की ओर मुख रख सकते हैं। इसी से आपकी दिशा तय होगी। यह भी कर सकते हैं कि कम्प्यूटर टेबल पूर्व मध्य या उत्तर मध्य में रखें। ईशान में नहीं रखें।
किससे बनी हो टेबल : टेबल ट्रांसपरेंट न हो, जर्मन, लोहे या एल्युमिनियम की टेबल न हो। टेबल पाम या नापाम की लकड़ी की न हो। टेबल शीशम, सागौन या अखरोट की लकड़ी की बनी हो तो उचित है। अच्छे प्लायवुड की टेबल भी चल सकती है। टेबल के कोने गोल हो तो अच्छा है। टेबल टूटी फूटी या हिलने वाली न हो।