Best vastu tips for master bedroom 2024: 24 घंटों में 6-7 घंटे हम बिस्तर पर रहते हैं। इसलिए बिस्तर का वास्तु के अनुसार और आरामदायक होना जरूरी है। इसी के साथ यह भी तय करें कि आप किस दिशा में पैर करके सो रहे हैं और यह भी कि आप घर की किस दिशा में सो रहे हैं। यदि आप इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपकी सेहत के साथ आपका बजट भी बिगड़ सकता है।
किस दिशा में करें पैर : भारतीय ज्योतिष, वास्तु और हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, दक्षिण या पूर्व दिशा में पैर करने नहीं सोना चाहिए। इस दिशा में पैर करके सोने से शारीरिक और मानसिक क्षरण होने की बात कई जाती है। उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव के प्रभाव को जानकर ही उचित दिशा में पैर करके सोएं। पश्चिम दिशा में सिर रखकर नहीं सोते हैं क्योंकि तब हमारे पैर पूर्व दिशा की ओर होंगे जो कि शास्त्रों के अनुसार अनुचित और अशुभ माने जाते हैं। पूर्व में सूर्य की ऊर्जा का प्रवाह भी होता है अत: यह ऊर्जा के प्रवाह नियम के विरुद्ध भी है। लगातार दक्षिण या पूर्व दिशा में पैर रखकर सोने से व्यक्ति के जीवन में निराशा, भय, आशंका, आलस्य, बुरे स्वपन जैसे नकारात्मक विचार का संचार होता है।