कहीं आपके घर में पौधे तो नहीं दे रहे हैं वास्तु दोष
घर में पेड़ लगाने से हरियाली आती है और घर में रहने वाले लोग हमेशा स्वस्थ रहते हैं। लेकिन कई बार आपके द्वारा लगाए गए पेड़-पौधे अच्छे परिणाम नहीं देते, क्योंकि उनमें वास्तुदोष होता है। तो आइए जानें, वास्तुदोष कैसे दूर करें?
* घर के पिछवाड़े या दक्षिण की ओर फलदार वृक्ष शुभ होते हैं।
* घर के उत्तर में गूलर और नींबू का पेड़ होने से आंखों से संबंधित बीमारियां होती हैं।
* तुलसी का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं।
* घर के दक्षिण में तुलसी का पौधा कठोर यातना देता है।