Akshaya Tritiya Vastu Tips: अक्षय तृतीया पर आजमाएं वास्तु के 8 सरल उपाय, बनी रहेगी बरकत

इस बार 3 मई 2022, मंगलवार को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) मनाई जा रही है। यह दिन प्रतिवर्ष वैशाख मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। मान्यतानुसार इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पंचाग देखने की जरूरत नहीं है, यह दिन अबूझ मुहूर्त वाला माना गया है, अत: हर शुभ कार्य के लिए यह दिन अतिउत्तम है।

अक्षय तृतीया के दिन जीवन को अधिक से अधिक समृद्ध बनाने के लिए वास्तु के कुछ उपाय (Vastu Tips) भी किए जाते हैं। इन उपाय को करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहती है। यहां जानिए 8 खास उपाय... 
 
अक्षय तृतीया के 8 वास्तु उपाय- 
 
1. अक्षय तृतीया के दिन आप घर या फिर दुकान में धन रखने के लिए उत्तर और पूर्व दिशा को चुनें। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में धन रखने से आर्थिक तरक्की में कोई बाधा नहीं आएगी।
 
2. अक्षय तृतीया के दिन आप घर या फिर कार्यक्षेत्र में अच्छे से देख लें कि मकड़ी के जाले ना हों। वास्तु के अनुसार, मकड़ी के जाल धन आने का रास्ता रोक देते हैं इसलिए सफाई करते रहें।
 
3. अक्षय तृतीया के दिन घर में थोड़ा परिवर्तन करें। आप इस दिन उत्तर दिशा में दर्पण लगाएं। इस दिशा में दर्पण लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ती है। जिससे आय और धन में वृद्धि होती है।

 
4. अगर आपके घर में कोई नल टपक रहा है तो अक्षय तृतीया के दिन सही करा लें। वास्तु के अनुसार, नल से पैसा टपकने का मतलब है कि आपका पैसा भी इसी तरह बह रहा है। इसलिए अपने घर के सभी नलों को सही करा लें। पानी का घर में लगातार बहना अशुभ माना जाता है।
 
5. अक्षय तृतीया के दिन आप घर में फिश पॉट जरूर रखें। इस फिश पॉट में 8 गोल्डन फिश के साथ 1 काले रंग की मछली रखें। ऐसा करने से भाग्य में वृद्धि होती है। फिश पॉट को घर में ड्राइंग रूम के दाएं हाथ पर रखें। आपके सभी बिगड़े काम बनना शुरू हो जाएंगे।

 
6. अक्षय तृतीया के दिन आप जिस चीज का बिजनेस या फिर जिस प्रकार की नौकरी करते हैं, उससे जुड़ी तस्‍वीरें घर पर लगाएं। इससे आपके व्‍यापार-धंधे में वद्धि होती है और नौकरी में प्रमोशन भी मिलता है। जो व्‍यापार आप करते हैं उसी से जुड़े विश्‍व प्रसिद्ध व्‍यक्तियों के चित्र सही दिशा में उपयुक्‍त स्‍थान पर लगा सकते हैं।
 
7. इस दिन मिट्टी की मटकी पर खरबूज रख कर किसी सुहागन को दान कर सकते हैं और उनसे 1 रुपए का सिक्का लेकर गल्ले में रखें। यह मनचाहे धन के लिए सटीक उपाय है। 
 
8. आखा तीज पर दो कलश का पूजन एवं दान करना महत्वपूर्ण माना गया है। घर में पितरों के निमित्त एक कलश में जल भरकर काले तिल, चंदन, सफेद पुष्प डालें और दूसरे कलश में भगवान विष्णु के निमित्त जल भरकर सफेद जौ, पीला पुष्प, चंदन और पंचामृत डालें तथा उस पर फल रखकर पितृ देव तथा श्रीहरि विष्णु का पूजन करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि तथा वास्तु देव की कृपा बनी रहती है। 

ALSO READ: Akha Teej 2022 : अक्षय तृतीया के दिन करें 10 शुभ काम, धन बरसेगा पूरे साल, जानिए 14 महादान

ALSO READ: अक्षय तृतीया कब है? इस पवित्र दिन क्या करना चाहिए, क्या नहीं, जानिए
 

Akshaya Tritiya ke Upay

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी