बालकनी के पौधे : बालकनी का वस्तुदोष दूर करने के लिए और ताजगी बनी रहे, इसके लिए पेड़-पौधे भी लगाए जा सकते हैं। वॉल प्लांट से आप अपनी बालकनी की शोभा बढ़ा सकते हैं। बालकनी में तुलसी, मनी प्लांट, लिली, जेड प्लांट, सदाबहार, ब्रह्म कमल आदि सकारात्मक उर्जा वाले पौधे लगाएं जो कि आपके मन को भी सुंदर लगे और घर को भी सुंदर बनाए। अगर बालकनी में जगह कम है, तो गमले में फूल लगाएं। इससे फूलों को रखने में जगह भी कम लगेगी। दूसरा, इससे वहां हरियाली और अच्छी हवा भी आएगी। रंग-बिरंगे फूलों से अपनी बालकनी को डेकोरेट करें। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। बहुत बड़े गमले या पेड़ भी बालकनी में नहीं लगाने चाहिए। दक्षिण दिशा में बनी बालकनी में बड़े और भारी पौधे रखने चाहिए।
ALSO READ: Vastu Tips : किचन की ये 10 गलतियां आपको कर्ज में डुबो देगी