दस दिशाएं होती है- पूर्व, आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम, वायव्य, उत्तर, ईशान, नीचे और उपर। वास्तु अनुसार घर में चार कोण होते हैं, ईशान कोण, नैऋत्य कोण, आग्नेय कोण और वायव कोण। उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य दिशा होती है। आओ जानते हैं वायव कोण के 7 टिप्स।
2. वायव्य कोण को खिड़की, उजालदान आदि का स्थान बना सकते हैं।
3. वायव्य कोण में गेस्ट रूम भी बना सकते हैं।