क्या अमेजॉन पर बिक रही हैं अटलजी की अस्थियाँ.. जानिए सच..

मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (13:14 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयीजी की अस्थियां और राख बिक रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह एक्सक्लूसिव ऑफर अमेजॉन दे रहा है। कहा जा रहा है कि इन अस्थियों के साथ तांबे का कलश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी किताब भी मिलेगी। इसकी कीमत 899 रुपए रखी गई है।

इस वायरल तस्वीर में प्रोडेक्ट रिव्यू भी हैं। एक ग्राहक लिखता है- प्रॉडक्ट शानदार है लेकिन अस्थियां काफी कम हैं। ज़रूर कुछ कांग्रेसियों और AAP के लोगों ने अस्थियां चुरा ली होंगी।

अटल जी के मरने के बाद जिस तरह उनकी राख तक से जो सियासत की जा रही है वो बेहद दुखद है।
अटल जी के नाम से अस्थि कलश तक बिकना चालू हो गए है यह भारत रत्न प्राप्त एक महान व्यक्तित्व का अपमान नही तो और क्या है।@amazon @PMOIndia @narendramodi https://t.co/mN16syH4wM pic.twitter.com/ce1oY4V42L

— Akash Diwakar200897 (@diwakar200897) August 27, 2018


इस वायरल तस्वीर के साथ मैसेज में लिखा गया है- ‘अटलजी के मरने के बाद जिस तरह उनकी राख तक से जो सियासत की जा रही है वो बेहद दुखद है। अटलजी के नाम से अस्थि कलश तक बिकना चालू हो गए हैं। यह भारत रत्न प्राप्त एक महान व्यक्तित्व का अपमान नहीं तो और क्या है।’

क्या है सच..

वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए हमने अमेजॉन पर अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां ढूंंढी, लेकिन हमें ऐसा कोई प्रॉडक्ट नहीं मिला। आगे की पड़ताल में पता चला कि ‘यो यो मोदी’ नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले शख़्स ने व्यंग्य करते हुए यह तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे अन्य यूजर्स सच मान बैठे।

इस अकाउंट से बीजेपी, कांग्रेस, मीडिया के कई लोगों को टैग करके इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था। यूजर ने एक ट्वीट में स्वीकार भी किया है कि यह तस्वीर फेक है और उसी ने शेयर की थी।

Fake h Bhai...Maine hi share Kiya tha

— Yo Yo Modi (@YoYoModi1) August 27, 2018


हमारी पड़ताल में अमेजॉन पर अटलजी की अस्थियां  बिकने की तस्वीर फर्ज़ी निकली।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी