कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें
vimeo पर यह वायरल वीडियो मिला, जो पिछले साल अपलोड किया गया था। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि पुराना है। अब सवाल यह है कि आखिर ये लोग बर्तनों को चाट क्यों रहे हैं। vimeo के वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, दाउदी बोहरा समाज के लोग झूठे बर्तनों को चाट रहे हैं।