Fact Check: जानें, शाहरुख खान के हमशक्ल की वायरल PHOTO का पूरा सच

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (12:48 IST)
सोशल मीडिया पर एक लड़के की फोटो वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एक कश्मीरी लड़का है जो हू-ब-हू बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह दिखता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे सच मानकर तेजी से शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “कश्मीरी लड़के की तस्वीर सोशल मीडिया पर घूम रही है, जो एकदम शाहरुख खान की तरह दिखता है।”

Kashmiri boy is taking rounds on Social media who looks Like as Bollywood Badashah @iamsrk pic.twitter.com/XcYZqTi8JX

— Aabid Mir Magami عابد میر ماگامی (Athlete) (@AabidMagami) December 13, 2020


इस ट्वीट को सात हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 500 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है।

फेसबुक पर भी यह फोटो जमकर शेयर किया गया है।

क्या है सच-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शाहरुख खान के हमशक्ल की ये फोटो फेक है। ये फोटो किसी कश्मीरी लड़के की नहीं है, बल्कि इसे एक फोटो एडिटिंग ऐप से बनाया गया है। ये फोटो शाहरुख खान की ही है और इसे एडिट करके बनाया गया है।

This is heights of spreading fake news. This was on FB. This guy copies it and puts it here and even claims it to be True.

What all people do to get likes and shares. This is the age of face app but still people believe this crap. pic.twitter.com/maVzOhaeYh

— Drunk Journalist (@drunkJournalist) December 14, 2020


ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने भी बताया है कि ये फोटो डिजिटल रूप से बनाई गई है।असली फोटो और वायरल फोटो की तुलना से पता चलता है कि वायरल फोटो शाहरुख खान के हमशक्ल की नहीं है, बल्कि फोटो एडिटिंग ऐप का उपयोग करके बनाई गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी