फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में ट्वीट कर दावा किया है कि हल्दी और नींबू कोरोना वायरस से लड़ने में असरदार हैं। विवेक के इस ट्वीट को दो हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है और 11 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में-
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 12 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- 'हल्दी और नींबू दो सरल, सस्ती और आसान चीजें हैं जिनके नियमित इस्तेमाल से आप कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं। घर का बना रसम भी बहुत उपयोगी है।'
<
Turmeric and lemon are two simple, cheap and handy things you can use regularly to fight #CoronaVirus
हालांकि, कई यूजर्स ने विवेक के इस दावे का खंडन किया तो कुछ ने समर्थन भी किया है।
क्या है सच-
वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने इंदौर के नाक, कान, गला एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. सुबीर जैन से बात की। उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई भी अध्ययन सामने नहीं आया है, जो यह बताता हो कि हल्दी-नींबू कोरोना वायरस से लड़ने में मदद कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा से भी बात की। डॉ. शर्मा के अनुसार, हल्दी और नींबू इम्यूनिटी को मजबूत करती है। लेकिन इसको लेने से कोरोना वायरस नहीं होगा, ऐसा नहीं कहा जा सकता है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा गलत है।