Fact Check: CBSE ने घटाया Class 10 के सोशल साइंस का सिलेबस? जानिए सच

Webdunia
मंगलवार, 2 मार्च 2021 (12:09 IST)
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने वाली हैं। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना के कारण पिछले साल जुलाई में सीबीएसई स्कूल सिलेबस को कम करने की घोषणा की थी। जिसके बाद बोर्ड ने सिलेबस में 30 फीसदी तक कटौती की थी। अब कहा जा रहा है क‍ि सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के सोशल साइंस विषय के सिलेबस में और कटौती की है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

PIB फैक्ट चेक ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी दावा वायरल हो रहा है कि CBSE के 10वीं कक्षा के सोशल साइंस के सिलेबस को और कम कर दिया गया है। यह दावा पूरी तरह फर्जी है। सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के सोशल साइंस के सिलेबस में और कमी की घोषणा नहीं की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख