उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला और पुलिसवालों पर पिस्तौल तानने वाला शख्स गिरफ्तार हो चुका है। इस शख्स का नाम मोहम्मद शाहरुख बताया जा रहा है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह शख्स भाजपा नेता कपिल मिश्रा का ही साथी है। इस दावे के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं।
क्या है सच-
कपिल मिश्रा वाली तस्वीर को हमने रिवर्स सर्च किया, तो पाया कि 23 फरवरी को भाजपा नेता उत्तर-पूर्वी दिल्ली पहुंचे थे और वहां सीएए का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ भाषणबाजी की थी। कपिल मिश्रा ने इसका एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के कारण ट्विटर ने इसे हटा दिया है। लेकिन यह वीडियो कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। वायरल तस्वीर इसी दौरान की है।
फिर हमने गिरफ्तार शाहरुख की स्पष्ट तस्वीर ढूंढी, तो हमें पीटीआई के फोटोग्राफर द्वरा खिंची गई शाहरुख की एक तस्वीर मिली। हमने शाहरुख और कपिल मिश्रा के साथ दिख रहे शख्स के फीचर्स की तुलना की, तो पाया कि दोनों के चेहरे में काफी असमानताएं हैं, जैसे- नाक, बाल और दाढी। हालांकि, हम कपिल मिश्रा के साथ दिखने वाले शख्स की पहचान नहीं कर पाए।