सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फ्लाइट में एक महिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कुछ बताते हुई नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि कश्मीरी महिला ने राहुल से कहा कि मोदी जी हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं, इसलिए उन्हें वापस लौट जाना चाहिए।
क्या है सच-
फेसबुक और ट्विटर पर वायरल कुछ वीडियो में महिला की आवाज सुनी जा सकती है, जबकि कुछ वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वायरल वीडियो में महिला राहुल गांधी को अपनी आपबीती सुना रही है, न कि उन्हें वापस जाने के लिए कह रही है।
वीडियो में महिला कह रही है, “वे छोटे-छोटे बच्चे हैं, हम उन्हें देखना चाहते हैं। मेरा भाई हॉर्ट पेशेंट है, उसे अपने बच्चों से मिलने से रोक दिया गया। उसके परिवार को नहीं पता है कि वह पिछले 10 दिन से कहां है। हम हर तरीके से परेशान हैं।”
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेता पिछले शनिवार (24 अगस्त) को कश्मीर के हालात का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे थे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और उन्हें एक फ्लाइट से वापस दिल्ली भेज दिया गया। उसी फ्लाइट में उनका इस महिला से सामना हुआ था।