Fact Check: क्या प्रणब मुखर्जी के निधन पर राणा अयूब ने लिखा ‘अफजल गुरु को शांति मिली’? जानिए सच

बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (13:10 IST)
31 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का‍ निधन हो गया। देश भर से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीच, जर्नलिस्ट राणा अयूब के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अयूब ने प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद ट्वीट में लिखा, ‘अफजल गुरु को आज शांति मिल गई!’ बता दें, प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2001 के संसद हमलों के मुख्य आरोपी अफजल गुरु की दया याचिका को खारिज कर दिया था।

क्या है वायरल-

राणा अयूब के इस कथित ट्वीट में लिखा है- ‘शहीद अफजल गुरु की याचिका खारिज करने वाला शख्स मर चुका है। अफजल गुरु को आज शांति मिल गई!’

According to her Afzal guru was. MARTYR, and the death of shree Pranab Mukharjee is an occasion of happiness.
Well now its clear that who’s with Nation & who’s against it.
Shame on you @RanaAyyub pic.twitter.com/93zH3u9Y2C

— आयुष शर्मा (@jefatalks) September 1, 2020

ये स्क्रीनशॉट फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है।



क्या है सच-

हमने राणा अयूब की ट्विटर हैंडल को खंगाला, तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। बल्कि हमें उनका एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्विटर को शिकायत की है कि उनके नाम से फोटोशॉप्ड ट्वीट वायरल हो रहा है।

Hello @TwitterIndia this photoshopped tweet is being circulated and shared by thousands on all social media leading to targeted abuse and harassment pic.twitter.com/0RQtEEe37f

— Rana Ayyub (@RanaAyyub) September 1, 2020


वेबदुनिया ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट वाकई में फोटोशॉप्ड है। वायरल किए जा रहे ट्वीट में कमेंट, रीट्वीट और लाइक की संख्या एक समान है। यानि सभी एक ही स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं। हमें वायरल ट्वीट में फॉर्मेट की कई गलतियां नजर आईं। एक वायरल ट्वीट में डेटलाइन गायब है। प्रणब मुखर्जी को फोटो को ट्वीट पर अलग से लगाया गया है, ‍ये भी सपष्ट है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि राणा आयूब के नाम पर फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी