Fact Check: ट्रेन में नींद लेकर सफर करने वालों से 10 फीसदी अधिक किराया वसूलेगा रेलवे? जानिए सच

सोमवार, 15 मार्च 2021 (11:50 IST)
सोशल मीडिया पर रेल किराये को लेकर एक खबर जमकर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि रेलवे अपने सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इस बदलाव के तहत जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहते हैं, उनसे रेलवे 10 फीसदी अधिक किराया वसूल सकता है। इसको लेकर प्रस्ताव लाए जाने की बात भी कही जा रही है। हालांकि, यह खबर सच नहीं है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, रेलवे उनसे 10% अधिक किराया वसूल सकता है।#PIBFactCheck: यह दावा #भ्रामक है। यह केवल #Railwayboard को दिया गया एक सुझाव था। @RailMinIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/M4UFasUo6V

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 13, 2021


PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, रेलवे उनसे 10% अधिक किराया वसूल सकता है। यह दावा भ्रामक है। यह केवल रेलवे बोर्ड को दिया गया एक सुझाव था। रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी