Fact Check: क्या 1 सितंबर से माफ होगा सबका बिजली का बिल? जानिए सच

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (19:20 IST)
पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर बिजली बिल माफी का दावा करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, सरकार बिजली बिल माफी योजना 2020 ला रही है। इसके तहत 1 सितंबर से पूरे देश में सबका बिजली बिल माफ होगा।

क्या है सच-

वायरल वीडियो को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक कर बताया कि यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है।

PIB Fact Check ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘एक #Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश में सबका बिजली बिल माफ होगा। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है।’

एक #Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल माफ होगा। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है pic.twitter.com/sKt7yljiJr

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 28, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी