Fact Check: TRP Scam के बाद रिपब्लिक टीवी देखने वाली उद्धव ठाकरे की तस्वीर वायरल, जानिए क्या है सच

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (12:41 IST)
हाल ही में मुंबई पुलिस ने दावा किया कि रिपब्लिक टीवी ने पैसे देकर टीआरपी में हेरफेर करवाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टीवी पर रिपब्लिक टीवी न्यूज चैनल देखते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लोग महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट में-

तस्वीर शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं- ‘किस किस को 500 रुपये में खरीद लिया अर्णव ने।’

साला....किस किस को 500 रुपये में खरीद लिया अर्णव ने। pic.twitter.com/I3cSHTtpB3

— Azad (@Rakesh61188801) October 9, 2020


यह तस्वीर ट्विटर ही नहीं फेसबुक पर भी काफी शेयर किया गया है।

क्या है सच-

हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया, जिसमें हमें आउटलुक की एक गैलरी में यह तस्वीर मिली। लेकिन इसम तस्वीर में देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे टीवी के सामने बैठकर नरेंद्र मोदी को देख रहे हैं।

(Photo : Outlook)
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे के साथ COVID -19 की तैयारियों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की।’

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर तब की है जब उद्धव ठाकरे पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी