Fact Check: जानें, क्या है नकली काजू बनाने की इस मशीन का पूरा सच
मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (18:37 IST)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि मशीन के जरिये नकली काजू बनाए जा रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि नकली काजू बनाकर मार्केट में बेचे जा रहे हैं। नकली काजू की बिक्री को लेकर सतर्क करने के दावे के साथ यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में-
ट्विटर यूजर @ProfMKay ने लिखा, “मेरे एक दोस्त ने ये वीडियो पोस्ट करने के लिए भेजा, अब हमारे पास एक और समस्या आ गई है। कृपया काजू खरीदने से पहले चेक करें।” यह वीडियो 4,000 से ज्यादा बार देखा गया।
A friend of mine sent this video to have it posted. Now we have one more added problem, please check the cashews before buying. Lesson: nothing to be taken for granted. pic.twitter.com/3F9i7McA4t
फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है सच-
@ProfMKay के ट्वीट कर कई यूजर्स ने रिप्लाई किया है कि ये नकली काजू नहीं बल्कि काजू के आकार वाले बिस्किट हैं। एक यूजर ने लिखा- “ये नकली काजू नहीं हैं। ये काजू के आकार वाले बिस्किट हैं। ये आटे की शीट है जिसे मशीन काजू के आकार में काट रही है।” यूजर ने इसके साथ ऐसी ही एक मशीन की फोटो और एक काजू के आकार वाले बिस्किट के पैकेट की फोटो भी शेयर की है।
These aren't fake cashews. These are biscuits shaped like cashews. That's a sheet of rolled dough passing through the stencil which cuts the it into cashews. Looks like a small scale, local business. You can't replicate the colour, feel, texture and taste of cashew so easily pic.twitter.com/DJfr5GvYwM
हमने यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें तुषार पंड्या नामक यूजर का एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो जैसी ही मशीन नजर आई। वीडियो पोस्ट करते हुए तुषार ने लिखा था- ‘काजू निमकी बनाने की मशीन’।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल नकली काजू बनाए जाने का दावा फेक है।