Fact Check: क्या ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुआ ये किसान? जानिए पूरा सच

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (13:23 IST)
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर मार्च हिंसक हो गई। किसानों को काबू करने के लिए कई जगह आंसू गैस छोड़ी गई तो कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक सिख शख्स की पीठ पर गंभीर चोट के निशान दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैक्टर मार्च में शामिल इस किसान को बेरहमी से पीटा है।

देखें पोस्ट-

मत मारो लाठियों से गोलियों से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ ,

मेरी मौत की वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक #किसान हूँ। pic.twitter.com/nQRpJ3mDgG

— Surendra Rajput (@ssrajputINC) January 28, 2021

पुलिस का संयम तो गृहमंत्री के इशारों पर केवल दंगाइयों के लिए था,
किसानों के लिए नहीं, वर्ना ऐसी हालात किसान की नहीं #BJP के ख़ास #DeepSiddhu की हुई होती.#Amit_Shah_Go_Back #FarmersProstests #Delhi #RepublicDay2021 pic.twitter.com/Vv54HuPKgy

— Rakesh Tikait (@tikait_rakesh) January 27, 2021


पुलिस का संयम तो गृहमंत्री के इशारों पर केवल दंगाइयों के लिए था, किसानों के लिए नहीं, वर्ना ऐसी हालात किसान की नहीं #BJP के ख़ास #DeepSiddhu की हुई होती.#Amit_Shah_Go_Back #FarmersProstests #Delhi #RepublicDay2021 pic.twitter.com/3wYslMGmcP

— Alka Lamba - अल्का लाम्बा (@LambaAlka) January 27, 2021


क्या है सच-

हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो हरियाणा टाइम्स के फेसबुक पेज पर 17 जून, 2019 के एक पोस्ट में मिली।



कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें नवोदय टाइम्स की वेबसाइट पर इस फोटो के साथ खबर मिली। इस खबर के मुताबिक, यह फोटो दिल्ली के मुखर्जी नगर की 2019 की एक घटना की है। एक सिख ऑटो चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद उस ऑटो चालक ने अपने बचाव के लिए कृपाण निकाल लिया। जिसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर ऑटो चालक को जमकर पीटा था।

वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल दावा फेक निकला। वायरल हो रही फोटो दो साल पुरानी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी