कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 साल से ऊपर की उम्र वालों के साथ-साथ 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। वैक्सीनेशन के लिए Co-WIN वेबसाइट पर लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस बीच केंद्र सरकार ने Co-WIN वेबसाइट को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े के प्रति लोगों को सतर्क किया है।
PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट किया, “http://selfregistration।preprod।co-vin।in खुद को आधिकारिक को-विन वेबसाइट होने का दावा कर रही है जो कि फर्जी है। इस फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करके टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जा रहा है। यह फर्जी वेबसाइट है। टीकाकरण को लेकर आधिकारिक सूचना पाने के लिए @MoHFW_INDIA को फॉलो करें।”
बताते चलें कि Co-WIN की आधिकारिक वेबसाइट
cowin.gov.in है। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की डोज मुफ्त में मिलेगी। हालांकि, प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिए 250 रुपए लगेंगे।