Fact Check: केरल में योगी आदित्यनाथ के स्वागत में लोगों ने बनाई कमल की आकृति? जानिए वायरल फोटो का सच

Webdunia
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (12:26 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को केरल में भाजपा की विजय यात्रा में शामिल हुए। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लोगों की भीड़ से बना कमल का चिन्ह नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह फोटो केरल में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने आई लोगों की भीड़ की है।



क्या है सच-

वायरल हो रही फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह फोटो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की 7 अप्रैल 2015 की एक खबर के साथ मिली। खबर के मुताबिक, यह फोटो गुजरात के दाहोद शहर की है। जहां भाजपा के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर 25,000 हजार कार्यकर्ताओं ने सफेद, काले और नारंगी कपड़े पहन कर कमल की आकृति बनाई थी।

वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत निकला। वायरल फोटो केरल की नहीं 2015 में गुजरात में हुए भाजपा के 35वें स्थापना दिवस की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख