Fact Check: क्या ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन दे रही मोदी सरकार? जानिए पूरा सच

Webdunia
गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (13:12 IST)
इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक के स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो गया कि केंद्र सरकार कोरोना संकट के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के लिए देश भर के छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन बांट रही है।

क्या है वायरल-

वायरल मैसेज में लिखा है- ‘कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हो गए हैं और इस वजह से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉइड स्मार्टफोन प्रदान कर रही है। ताकि छात्र इंटरनेट और ऑनलाइन कक्षाओं की मदद से अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।’ इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दी हुई है। दावा है कि इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन मिलेगा।



क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल मैसेज को फेक बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक की ट्विटर हैंडल से स्पष्ट किया भारत सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है।

पीआईबी फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा: कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉइड स्मार्टफोन दे रही है। PIBfactcheck: यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख