Fact Check: उत्तर प्रदेश में दोबारा लगा लॉकडाउन? जानिए वायरल VIDEO का सच

गुरुवार, 18 मार्च 2021 (14:15 IST)
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे सख्त कदम उठाए जा चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश को लेकर भी एक खबर वायरल हो रही है। दावा है कि यूपी के 15 जिलों में भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

क्या है वायरल-

कई यूजर्स सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यूपी में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।



क्या है सच-

हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिन्हें हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ‘मनीकंट्रोल’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 15 जिलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। लेकिन यह रिपोर्ट हाल की नहीं है, बल्कि पिछले साल 23 मार्च को प्रकाशित किया गया था।

पड़ताल के दौरान हमें उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकिंग हैंडल @InfoUPFactCheck का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भी वायरल वीडियो को पुराना बताया गया है। @InfoUPFactCheck के ट्वीट में लिखा गया है, “दावा: प्रदेश में लॉकडाउन की योजना। InfoUPFactCheck: सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो पुराना है। वर्तमान में प्रदेश में किसी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है।”

दावा: प्रदेश में लॉकडाउन की योजना।#InfoUPFactCheck: सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो पुराना है। वर्तमान में प्रदेश में किसी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है। pic.twitter.com/Q4CPFTw8FU

— Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) March 16, 2021


वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का वायरल वीडियो साल भर पुराना है। पिछले साल मार्च के वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी