क्या है वायरल-
फेसबुक पेज ‘यही तो है जिंदगी’ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘यह हिमालय में पाया जाने वाला एक दुर्लभ फूल है जो "महामेरु पुष्पम्" या "आर्य पू" के नाम से जाना जाता है। इस पुष्प की विशेषता यह है कि यह 400 वर्ष में एक बार दिखाई देता है। इस समय यह फूल खिला हुआ है। इसे पुनः देखने के लिए 400 साल प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। सौभाग्य शाली है हमारी यह पीढ़ी, जो आजकल आये हुए इस दुर्लभ पुष्प को देख रही है। मित्रो को भी दिखाएं। मान्यता है कि इस पुष्प का दर्शन करना और कराना पुण्य का काम है।’
क्या है सच-
जब हमने वायरल तस्वीर को Yandex में रिवर्स सर्च किया, तो हमें वायरल फूल की कई अन्य तस्वीरें भी मिलीं, जिनमें इसे दक्षिण अफ्रीका का King Protea बताया गया था।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा फूल कोई दुर्लभ फूल नहीं है, जो 400 साल में एक बार हिमालय में उगता है, बल्कि यह दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रीय फूल King Protea है।