ये तो आप जानते ही हैं कि वेलेंटाइन डे को लेकर यूथ में, खास तौर से कपल्स में खासा उत्साह होता है...। वे अपने प्यार को इस पूरा हफ्ता सेलिब्रेट करते हैं, जिसे हम वेलेंटाइन वीक कहते हैं। प्यार के ये पंक्षी प्रपोज डे से लेकर चॉकलेट देकर प्रेमी एक दूसरे से प्यार का इजहार करने में लगे हुए हैं, लेकिन सब भूल जाते हैं कि दुनिया में सभी लोग कमिटेड नहीं होते, बल्कि कुछ लोग सिंगल भी होते हैं। अगर आप सिंगल हैं, आपके पास कोई वेलेंटाइन नहीं है और आपका वेलेंटाइन डे पर चाहते हुए भी कोई खास प्लान नहीं है, तो आपके लिए भी कुछ खास है। एक खास ऑफर ...।