पांच साल के पाकिस्तानी बच्चे ने कॉपी किया बुमराह का बॉलिंग एक्शन, देखें VIDEO

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (12:13 IST)
क्रिकेट की दीवानगी बड़ों ही नहीं बच्चों में भी खूब देखने को मिलती है। आपको याद है जब एशिया कप में पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी जीरो पर आउट हो गए तो कैसे उनके नन्हें फैन ने अपना आपा खो दिया था। हाल ही में धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को कॉपी करता हुआ दो साल के बच्चे का वायरल वीडियो भी इसी बात का सबूत है कि क्रिकेट के दीवानों में उम्र की कोई सीमा नहीं है। ऐसे ही एक और फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्चा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की कॉपी करता नजर आ रहा है। यह बच्चा न सिर्फ गेंद उनकी तरह फेंक रहा है, बल्कि उसका रनअप भी बिल्कुल बुमराह जैसा है।

उमैर अफरीदी नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अफरीदी ने लिखा- जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान में 5 साल का यह बच्चा आपका बहुत बड़ा फैन है। जब से उसने आपको एशिया कप में गेंदबाज़ी करते हुए देखा है, वह आपकी ही तरह गेंदबाज़ी करना चाहता है।

5 Years Old kid from pak is a big fan of Bumrah.. after watching him in the recently concluded Asia cup every time he tries to bowl like him.@Jaspritbumrah93 @Cricketracker @ZAbbasOfficial @MazherArshad pic.twitter.com/XJIR7cpRTx

— Umair Afridi (@afridiomair) October 19, 2018


इस वीडियो को देखने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी जवाब देते हुए लिखा- मुझे याद है कि बचपन में मैं भी अपने हीरो का एक्शन कॉपी करने की कोशिश करता था। मुझे आज खुशी हो रही है कि कोई मेरा भी एक्शन कॉपी करने की कोशिश कर रहा है।

As a kid, I remember how I used to copy the actions of my cricketing heroes.
It's a wonderful feeling to see kids copying my action today.#childhoodflashbacks #Grateful #nostalgia https://t.co/ni4Y22aPMH

— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) October 20, 2018


धोनी के नन्हें फैन्स का वीडियो भी देखें-

This Kid Enthusiasm Made My Day He Was Extremely Disappointed #Dhoni Should Have Scored Some Runs At Least For Him#Ayansanger #Asiacup2018 #IndvsHKG pic.twitter.com/x3f66tiq0R

— மெட்ராஸ்காரன் (@RajeshTwtz) September 18, 2018


 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

That helicopter shot V.c-@kare_abhishek

A post shared by M.S Dhoni⏺️ (@ms.mahi7781) on

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी